कुत्तों के हमले से काले हिरण की मौत

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। मंगलवार दोपहर को जिले के अबगांवकला ग्राम स्थित खेत में एक काला हिरण घायल अवस्था में मिला। इसके बाद किसान ने वन विभाग के अमले इसकी सूचना दी। लेकिन, जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक हिरण की मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार ग्राम अबगांव कला में रहने वाले ईश्वर विश्नोई जब अपने खेत में गए तो उन्हें एक काला हिरण घायल अवस्था में दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने उसकी रखवाली करते हुए वन विभाग के अमले को इसकी सूचना दी। फॉरेस्ट टीम जब मौके पर पहुंची तो कुत्तों ने हमले से बुरी तरह से घायल हिरण की मौत हो चुकी थी। फॉरेस्ट विभाग के एसडीओ संजय जैन ने बताया कि करीब पांच साल के नर हिरण पर कुत्तों ने हमला कर दिया था। जिससे उसकी आंत बाहर आ गई थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मृत हिरण का पीएम कराकर तहसीलदार सहित वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में शासन की गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया है।

Views Today: 8

Total Views: 204

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!