अनोखा तीर, हरदा। जिले के वनग्रामों में निवासरत ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा योजनाओं की जानकारी उन्हें देने के उद्देश्य से कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण तो किया ही जा रहा है साथ ही ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है, ताकि ग्रामीणजन इन योजनाओं के बारे में जान सकें और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएं। इसी क्रम में अगला शिविर 6 नवम्बर को टिमरनी विकासखण्ड के वनग्राम बोरी में शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें बोरी के आसपास के ग्राम महुखाल, ढेगा व ऊंचाबरारी के ग्रामीणजनो की समस्याएं सुनी जाएगी। यह शिविर प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करें तथा शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि व जनपद पंचायत पदाधिकारियों को भी आमंत्रित करें।
Views Today: 4
Total Views: 74