व्यायाम शाला और उप बस स्टैण्ड अनुपयोगी निर्माण घोषित करने की मांग

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। शहर में सालों से अनुपयोगी पंडित दिनदयाल उप बस स्टैण्ड और मुक्तिधाम मार्ग स्थित व्यायामशाला को अनुपयोगी निर्माण घोषित करने की मांग को लेकर मंगलवार को हुई जनसुनवाई में आवेदन दिया गया है। आवेदक और आरटीआई कार्यकर्ता यशवंत जाधम ने बताया कि पंडित दिनदयाल उप बस स्टैण्ड जो की १४ साल पहले तत्कालिक नपा प्रशासन द्वारा आईटीआई खंडवा रोड पर निमार्ण किया गया था। उसका अब कोई उपयोग नहीं हो रहा है साथ ही मुक्तिधाम मार्ग पर स्थित श्री माखनलाल व्यायामशाला का का भी निमार्ण से लेकर आज दिनांक तक कोई जनहित में उपयोग नहीं हुआ है। ऐसे में इन दोनों निमाणों को अनुपयोगी घोषित करने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया गया है। जिस पर कलेक्टर आदित्य सिंह ने उचित कार्यवही का आश्वासन दिया है।

Views Today: 4

Total Views: 134

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!