अनोखा तीर, हरदा। मंगलवार को हुई जनसुनवाई में नपा खिरकिया के वार्ड नम्बर ८ में हो रहे रोड़ निर्माण में नियमों की अवहेलना करते हुए घटिया मटेरियल से निर्माण करने की शिकायत कलेक्टर आदित्य सिंह से की गई है। वार्ड में रहने वाले किशोर पिता गेंदालाल राठौर ने जनसुनवाई शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वार्ड नम्बर आठ बिरकिया का रोड निर्माण कार्य शिवा कंस्ट्रशन कम्पनी इन्दौर द्वारा किया जा रहा है। रोड निर्माण घटिया मटेरियल से का इस्तेमाल कर शासन के नीति, नियमों की अवहेलना उपेक्षा की जा रही है। राठौर ने बताया कि रोड निर्माण कार्य करने का ठेका लिया है जिसके द्वारा शासन एवं विभाग के नीति नियमों का पालन नहीं कर रोड निर्माण के ले आउट, स्टीमेट आदि का पालन नहीं कर मनमाना एवं घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर जान बूझकर घटिया निर्माण कर शासन एवं आम जन एवं वार्डवासियों एवं नगर वासियों के साथ छल कपट धोखा कर पद का अनुचित लाभ लेकर शासन को क्षति नुकसानी पहुंचायी जा रही है। कम्पनी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य के अधिक दिनों तक उपयोग उपभोग करना सम्भव नहीं है। इसमें उपयोग की गयी सामग्री के वीडियो हैं जिनको पेनड्राइव में आवेदन के साथ प्रस्तुत किया गया है। इस रोड की जांच रोड विशेषज्ञ या उनकी टीम से कराकर इस रोड का पुर्ननिर्माण कराया जावे ताकि आम जनता शासन द्वारा उसके उपयोग के लिए निर्मित कराए गए रोड का उपयोग कर सके। इस संबंध में पूर्व में भी शिकायत कि जा चुकी है लेकिन अभी तक किसी प्रकार कि कोई भी कार्यवाही नहीं कि गई है।
Views Today: 8
Total Views: 280