अनोखा तीर, हरदा। जिले की कृष्णा कान्वेंट एड हायर सेकेंडरी स्कूल गहाल में दीपावली का पर्व मनाया गया। स्कूल संचालक चेतन धवल ने बताया कि इसके अंतर्गत तनिषा राजपूत, सलोनी फुलरे, आकांक्षा छलोत्रे, नेहा मालवीया, कशिश मालवीया ने भगवान राम जी की आकर्षक रंगोली बनाई। साथ ही समस्त स्टाफ एवं बच्चों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान प्राचार्य अर्जुन भायरे, अमिता तिवारी, अमित मिश्रा, वंदना तिवारी, रीना मंडलेकर, गोविंद यादव, प्रिया सोलंकी, बिंदू यादव सहित स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।
Views Today: 4
Total Views: 286