– त्रिकूल एक्सप्रेस से उतरने के बाद जा रहे थे डुलारा गांव
अनोखा तीर, बैतूल। कन्याकुमारी में नमक फैक्ट्री में काम करने वाले जिले के मजदूर त्रिकूल एक्सप्रेस से बैतूल रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। यहां से वह ट्रैक्टर-ट्राली के माध्यम से अपने गांव डुलारा जा रहे थे। इसी दौरान बंजारी माई के घाट में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में जहां 2 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं 12 मजदूर घायल हो गए हैं। घटना जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी. दूर रानीपुर थाने के अंतर्गत घटित हुई। घायल मजदूरों का पिकनिक मनाने गए कालेज के छात्राओं ने रेस्क्यू कर इसकी खबर दी। घटना रविवार सुबह 9.30 बजे की है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी कमला जोशी ने बताया कि सारणी क्षेत्र के बाकुड़ और दुलारा में रहने वाले मजदूर पिछले साल 11 नवंबर को कन्याकुमारी के पास अलघर स्थित नमक फैक्ट्री में काम करने गए थे। रविवार को सुबह सभी मजदूर त्रिकुल एक्सप्रेस से बैतूल रेलवे स्टेशन पर उतरकर अपने गांव जा रहे थे। जो कि दिवाली के पहले वे त्योहार मनाने गांव लौट रहें थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली आम ढाना जाते समय बंजारी माई के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो मजदूर युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 12 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में सभी की हालत स्थिर है। इनमें दो को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।दो लोगों की हुई मौतइस हादसे में जान गंवाने वाले बलराम और श्रवण अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते व्यक्ति थे। घायल नंदलाल ने बताया कि मृतक बलराम 25 वर्ष अपने घर में अकेला कमाने वाला था। उसके पिता मां, एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन है, जिसकी शादी होनी है। जबकि एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी थी। बड़ा भाई ज्यादा कुछ कमा नहीं पाता, इसीलिए बलराम ने कन्याकुमारी जाने का फैसला किया था। मृतक श्रवण 24 वर्ष की भी यही कहानी है। उसके माता-पिता खेती करते हैं। घर में कोई बड़ा कमाने वाला नहीं है।ट्रॉली का ड्राइवर भागाबताया जा रहा है कि जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली से यह हादसा हुआ। उसका ड्राइवर ट्रॉली के पलटते ही कूदकर भाग गया। मजदूरों के मुताबिक बंजारी माई के पास उसने ट्रैक्टर को न्यूट्रल कर दिया था। इसी वजह से मोड़ पर वह अनियंत्रित हो गया। इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन से ओवरटेक करते समय वह ट्रैक्टर संभाल नहीं पाया। ट्रॉली के पलटते ही मजदूर उसमें फंस गए जिन्हें आने-जाने वाले राहगीरों ने बाहर निकालकर एंबुलेंस को कॉल किया। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। इनमें-बलराम पिता भोला 25 वर्ष निवासी डुलारा और श्रवण पिता चंदन 24 वर्ष डुलारा शामिल हैं। जबकि हादसे में नंदलाल पिता जिन्दु उईके 27 वर्ष डुलारा, बादल पिता मोती मसकोले 40 वर्ष बाकुड़, प्रदीप पिता अमरलाल कुमरे 24 वर्ष बाकुड़, कैलाश पिता भग्गू काकोरिया 24 वर्ष डुलारा, नंदराम पिता प्यारे उईके 40 वर्ष डुलारा, मल्लू पिता नानू उई के 60 वर्ष बाकुड़, सुखमत पिता मंसा मर्सकोले 25 वर्ष बाकुड़, आकाश पिता रामसिंह 23 वर्ष बाकुड़, रविकेश पिता रत्तुलाल नर्रे 27 वर्ष दुलारा, नंदकिशोर पिता प्यारे उईके 38 वर्ष डुलारा, संजू पिता चंदन काकोड़िया 45 वर्ष डुलारा, शिवचरण पिता बिरसु 20 वर्ष दुलारा शामिल है।कालेज छात्रों ने दी सूचनाइस हादसे के समय बैतूल से पिकनिक मनाने जा रहे छात्रों के दल ने इस हादसे में घायलों का रेस्क्यू किया। एक्सीलेंस कालेज भोपाल के छात्र प्रणय वराठे ने बताया कि हम लोग पोहा बनाने पांझर जा रहे थे। इसी दौरान जब घटनास्थल के पास पहुंचे तो ऐसा लगा लोग सड़क पर सोए हुए हंै। जब घायलों में से एक पलटा तो उसका पूरा जबड़ा ही टूटा हुआ था। हम लोगों ने ऐसा एक्सीडेंट पहली बार देखा था। मौके पर मोबाइल नेटवर्क नहीं था। तब हम ऊपर की तरफ गए और नेटवर्क तलाश कर एंबुलेंस को कॉल किया। इस बीच घटनास्थल पर कई लोग जमा हो गए। सभी ने रस्सी बांधकर सड़क पर पलटी ट्रॉली हटाकर एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाया। तब तक रानीपुर से आई एंबुलेंस में घायलों को रवाना किया।जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टरहादसे की सूचना मिलने पर बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों से मुलाकात की। मृतकों के परिजनों से चर्चा की और एक गंभीर रूप से घायल मजदूर को भोपाल रेफर कराया है। कलेक्टर ने इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दी है। जिसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से घायलों को पचास-पचास हजार और मृतकों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने घोषणा की गई है। साथ ही सभी घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश भी दिए है। प्रशासन और रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से भी सहायता राशि दी जा रही है। पुलिस प्रशासन की पूरी टीम घायलों के इलाज के लिए प्रयासरत है।हादसे पर सीएम ने जताया दुख, सहायता राशि की घोषणारविवार की सुबह बैतूल में रानीपुर मार्ग पर बंजारी माता घाट पर मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई थी। इस घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी और कई मजदूर घायल हो गए थे। इस दुर्घटना की सूचना मुख्यमंत्री को दी गई थी। जिसके बाद सीएम ने मृतकों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।