डीएपी खाद वितरण की प्रशासन ने की व्यवस्था

अनोखा तीर, हरदा। जिले के कृषकों को सुगमता से उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास जारी है। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशानुसार कृषको को उर्वरक वितरण हेतु 28 अक्टूबर को 3 विपणन संघ गोदाम, 1 एम.पी. एग्रो गोदाम, 2 विपणन समिति के साथ विकासखंड दृ हरदा, टिमरनी व खिरकिया में 1-1 निजी उर्वरक विक्रेताओ के अतिरिक्त काउंटर लगाकर जिले के कृषकों को सुगमता से उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा। उपसंचालक संजय यादव ने बताया कि इसके साथ ही सेवा सहकारी समिति पोखरनी, छिदगांव मेल, मनियाखेड़ी, रून्दलाय, तजपुरा, बाजनियां, गोदागांव कला, करताना, गोदागांवखुर्द से भी कृषको को उर्वरक वितरण किया जाएगा। उपसंचालक कृषि श्री यादव ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जिले में यूरिया उर्वरक 25010 मैट्रिक टन का भंडारण अब तक प्राप्त हो चुका है, जिसमें से 18525.44 मैट्रिक टन उर्वरक कृषकों को वितरण कराया जा चुका है तथा 6485.16 मैट्रिक टन जिले में अभी उपलब्ध है। इसी प्रकार डी.ए.पी. उर्वरक 12147.3 मैट्रिक टन का भंडारण अब तक प्राप्त हुआ है, जिसमें से 10390.95 मैट्रिक टन उर्वरक कृषकों को वितरण किया जा चुका है तथा 1756.35 मैट्रिक टन जिले में अभी उपलब्ध है। इसी प्रकार एन.पी.के. उर्वरक 7102.1 मैट्रिक टन का अब तक भंडारण किया गया है, जिसमें से 5791.8 मैट्रिक टन उर्वरक कृषकों को वितरण कराया जा चुका है तथा 1310.3 मैट्रिक टन उर्वरक जिले में उपलब्ध है। उप संचालक कृषि श्री यादव ने कृषक भाइयों से अनुरोध किया है कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में उर्वरकों की आपूर्ति हेतु वरिष्ठ कार्यालयों से सतत संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि डीएपी उर्वरक के विकल्प के रूप में कॉम्प्लेक्स 20:20:0:13 उर्वरक का उपयोग करे, जिससे फसल को 13 प्रतिशत सल्फर प्रदाय होता है, निश्चित ही आपकी फसल की पैदावार बढ़ाने में सहायक होगी।

Views Today: 2

Total Views: 208

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!