अनोखा तीर, हरदा। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया ने नगर के सभी नागरिकगणों से अपील की है कि दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है। ऐसे में कई लोग अपने घर, प्रतिष्ठान की साफ सफाई करते है और कचरा बाहर रोड पर फेंक देते हैं। उन्होंने नगर के सभी लोगों से अपील की है कि कृप्या अपने घर, दुकानों से निकलने वाले कचरे को एकत्र करें, वहीं उसे नपा की कचरा में डालकर सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें। श्रीमती कमेड़िया ने सभी नगरवासियों को दीपावली पर्व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
Views Today: 2
Total Views: 248