–दोनों बेटियों पर हथौड़ी से हमला कर पिता ने किया था सुसाइड
-पत्नी के अवैध संबंध होने से था परेशान
अनोखा तीर, हरदा। जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के भंवरतलाव में दो बेटियों पर हमला करने के आरोपी प्रदीप कुल्हारे सुसाइड कर लिया था। इससे पहले मंगलवार को दो मासूम बेटियों पर हथौड़ी से हमला किया था। पिता के हमले में डेढ़ साल सिया की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पांच साल की सहस्त्रा गम्भीर रूप से घायल हालत में मिली थी। सहस्त्रा की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रिफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान पांचवे दिन शनिवार-रविवार की रात उसकी मौत हो गई। प्रदीप कुल्हारे ने पत्नी आरती कुल्हारे के प्रेमी सुनील नागवे से मिलने से परेशान होकर यह कदम उठाया था। दो बेटियों और पिता की मौत हो जाने के बाद आरोपी आरती कुल्हारे ओर उसके प्रेमी सुनील नागवे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। यह था मामलाएएसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि बुधवार को भंवर तालाब में रहने वाले प्रदीप के छोटे भाई प्रवीण ने हंडिया थाने आकर गुमशुदगी दर्ज कराई। उसने बताया कि प्रदीप मंगलवार शाम करीब 4 बजे बेटियों को लेकर घर से निकला था। दुकान से कुरकुरे दिलाकर बाइक से अपने खेत के पास के जंगल की तरफ चला गया था। देर रात तक न तो प्रदीप और न ही बच्चियां घर लौटीं। थाने से लौटने के दौरान उसे भंवर तालाब और हीरापुर के बीच एक खेत के पास प्रदीप की बाइक नजर आई। कुछ ही दूरी पर दोनों बच्चियां पड़ी थीं। उसने फोन से पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गुरूवार सुबह आरोपी पिता का शव पुलिस को मिला जिसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने पत्नी के सुनिल नामक युवक से अवैध संबंध होना और सुनिल के द्वारा बार-बार छोटी बैटी को अपनी कहना लिखा है। सुनिल हरदा का रहने वाला है और मृतक की पत्नी का मायका भी हरदा में ही है। सुनिल का मृतक के यहां आना-जाना लगा रहता था।
Views Today: 2
Total Views: 64