61 हजार की अवैध शराब जब्त, 10 प्रकरण दर्ज

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग के दल ने शनिवार को मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरूद्ध कार्यवाही की। जिला आबकारी अधिकारी रीतेश कुमार लाल ने बताया कि आबकारी विभाग के दल ने जिले के ग्राम सिरकम्बा, सुखरास, कुकरावद, सोनपुरा, जायसवाल ढाबा छीपाबड़, मांदला, ठाकुर ढाबा चारूवा, खेड़ीपुरा मोहल्ला, व दूध डेयरी में दबिश दी। दबिश के दौरान कुल 31 पाव देशी शराब, 1 बोतल अंग्रेजी शराब, 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब व 560 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत 10 प्रकरण दर्ज किये। जप्त मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 61770 रूपये है।

Views Today: 4

Total Views: 104

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!