दीपावली पर्व पर लगने वाली फ़टाका दुकान नीलामी से नपा को हुई लाखों रुपए की आय

schol-ad-1

विकास पवार बड़वाह – प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दीपावली पर्व पर लगने वाली फ़टाका दुकाने स्थानीय शासकीय महाविद्यालय ग्राउंड में लगाई जाएगी ।इसके लिए सर्व प्रथम नगर पालिका बड़वाह सभा कक्ष में शनिवार दोपहर में फटाका दुकान लगाने वालो की उपस्थिति में नपा के लेखा पाल रमेश हिरवे, सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ हरिराम सिंधिया ने 32 दुकानें नीलामी के लिए बैठक आयोजित की । जहा सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी सुविधा अनुसार दुकानों की बोली लगाकर 15 दिवस के लिए दुकानें आवंटन करवाई ।इस नीलामी की जानकारी श्री सिंधिया ने देते हुए बताया कि इस वर्ष दुकान नीलामी में नपा राजस्व को 5 लाख 87 हजार 800 रुपए की आय प्राप्त हुई । हालाकी अभी इन दुकानों में शामिल 22 और 23 नंबर की दुकान शेष रह गई है ।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष फटाका दुकान नीलामी की राशि अब तक की नीलामी में सबसे अधिक रही ।जबकि हर वर्ष 3 लाख से 4 लाख के बीच रहती थी ।लेकिन इस वर्ष 5 लाख रुपए से अधिक रही है ।गौरतलब है कि सबसे अधिक राशि की बोली 82 हजार रुपए रही ।वही सबसे कम 5100 रुपए रही ।

Views Today: 2

Total Views: 318

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!