शासकीय योजना का लाभ दिलाने वनग्रामों में लगेंगे कैम्प

वनग्राम जोगा में 18 व बड़वानी में 23 अक्टूबर को लगेगा शिविर

अनोखा तीर, हरदा। जिले के टिमरनी व हरदा विकासखण्ड के 42 वनग्रामों में निवासरत वनवासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने तथा योजनाओं की जानकारी उन्हें देने के उद्देश्य से गांव-गांव में क्लस्टर कैम्प आयोजित किए जाएंगे। कुल 42 वनग्रामों को 10 क्लस्टर्स में बांटा जाएगा तथा प्रत्येक क्लस्टर में 5 से 8 पंचायतें एवं 15 से 20 ग्राम सम्मिलित रहेंगे। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि ये शिविर प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। कैम्प के आयोजन के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कैम्प प्रभारी होंगे तथा इनके मार्गदर्शन में ब्लाक प्रबन्धक आजीविका मिशन, बैंक प्रबन्धक, सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक शिविर आयोजन में सहयोग करेंगे।क्या लाभ मिलेगा इन शिविरों मेंकलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इन शिविरों में ग्रामीणों के जाति प्रमाण-पत्र बनवाने, वनाधिकार अधिनियम के निरस्त दावों का पुन:परीक्षण, मुद्रा योजना के तहत वनवासियों को स्वरोजगार हेतु मदद दिलाने, स्थानीय ग्रामीणों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिये पंजीयन कराने, ग्रामीणों के नये बैंक खाते खुलवाने, अटल पेंशन योजना व अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये फार्म भरवाने, समग्र पंजीयन, आधार पंजीयन की कार्यवाही करने, अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग को छात्रवृत्ति संबंधी योजनाओं का लाभ दिलाने जैसी कार्यवाही इन शिविरों में की जाएगी।कहां लगेंगे शिविरकलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि पहला क्लस्टर कैम्प 18 अक्टूबर को विकासखण्ड हरदा के ग्राम जोगा में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 23 अक्टूबर को टिमरनी विकासखण्ड के वनग्राम बड़वानी में कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़वानी, गांगराढाना, खूमी, डोमरा व गोराखाल के ग्रामीण सम्मिलित होंगे। इसके अलावा 25 अक्टूबर को वनग्राम लाखादेह में कैम्प आयोजित किया जाएगा, जिसमें लाखादेह, बड़झिरी, सिंगोड़ा, बंशीपुरा इन्द्रपुरा, चुरनी, बापचा व बोबदा के ग्रामीण शामिल होंगे। इसी प्रकार 30 अक्टूबर को वनग्राम रातामाटी में शिविर आयोजित होगा, जिसमें रातामाटी, बिटिया व जूनापानी के ग्रामीण शामिल होंगे। विकासखण्ड टिमरनी के ग्राम कायरी में 1 नवम्बर को शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें कायरी, डोंग, आम्बा, मन्नासा, बोथी व जवारधा के ग्रामीण शामिल होंगे। ग्राम बोरी में 6 नवम्बर को शिविर आयोजित होगा, जिसमें बोरी, महुखाल, ढेगा व उंचाबरारी के ग्रामीण शामिल होंगे। जारी आदेश अनुसार ग्राम कायदा में 9 नवम्बर को शिविर आयोजित होगा, जिसमें कायदा, कुमरूम, बोरपानी, डेहरिया, जड़कउ, मालेगांव व दिदम्दा के ग्रामीण शामिल होंगे। इसी प्रकार ग्राम लोधीढाना में 13 नवम्बर को शिविर आयोजित होगा, जिसमें लोधीढाना, झिरना, डेबराबंदी, पाटियाकुआ व गोहटी के ग्रामीण शामिल होंगे। इसके अलावा ग्राम बांसपानी में 15 नवम्बर को शिविर आयोजित होगा, जिसमें बांसपानी, चन्द्रखाल व रूठूबर्रा के ग्रामीण शामिल होंगे तथा 20 नवम्बर को वनग्राम राजाबरारी में शिविर आयोजित होगा, जिसमें राजाबरारी, उंचाबरारी, महागांव व टेमरूबहार के ग्रामीण शामिल होंगे।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!