हंडिया व रहटगांव के रोजगार मेलों में 46 युवाओं का चयन

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन हरदा द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार को ग्राम पंचायत हंडिया एवं मंगलवार को ग्राम पंचायत रहटगांव में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इन रोजगार मेलों में कुल 46 युवाओं का चयन किया गया। जिला प्रबन्धक ग्रामीण आजीविका मिशन रामनिवास कालेश्वर ने बताया कि हंडिया के रोजगार मेले में 32 युवाओं ने भाग लिया जिसमें से 12 युवाओं को रोजगार के लिए चयनित किया गया। इसी प्रकार रहटगांव में आयोजित रोजगार मेले में 60 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें से 34 युवाओं को रोजगार के लिये चयनित किया गया। मेले में वर्धमान यार्न्स भोपाल, प्रथम एज्युकेशन भोपाल, नवकिसान बायोटेक भोपाल, क्यूसेस क्राप बैगलोर तथा टाटा इलेक्ट्रानिक एवं एमआरएफ टायर के प्रतिनिधि ने भाग लिया।

Views Today: 2

Total Views: 328

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!