अपूर्ण पेयजल योजनाओं को पूर्ण करें-कलेक्टर ने पीएचई के अधिकारियों को दिए निर्देश

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन की जो पेयजल योजनाएं अधूरी हैं, उन्हें शीघ्रता से पूर्ण करें तथा पूर्ण हो चुकी पेयजल योजनाओं को चालू कर पंचायत को हस्तांतरित करें। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पवनसुत गुप्ता को निर्देश दिए कि पेयजल पाइपलाइन के लिए जहां-जहां सड़क खोद दी गई हैं उन्हें तत्काल सही कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि पानी की टंकी निर्माण के लिए जहां-जहां भूमि की आवश्यकता है, उसके प्रस्ताव भेजे जाएं ताकि भूमि का आवंटन किया जा सके। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानियां भी उपस्थित थी। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि पानी की टंकियों की नियमित सफाई की व्यवस्था की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि जो ठेकेदार निर्माण कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं, तथा धीमी गति से कार्य कर रहे हैं, उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जाए। कार्यपालन यंत्री श्री गुप्ता ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के 98 हजार परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया जाना है, जिसमें से 81 हजार परिवारों को कनेक्शन दिया जा चुका है। शेष का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि हरदा जिले में 4310 हैंडपंप चालू स्थिति में है। उन्होने बताया कि 458 ग्रामों में नल जल योजना स्वीकृत हैं, जिसमें से 230 में कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 228 ग्रामों में कार्य प्रगति पर है। पूर्ण कुल 230 नल जल योजनाओं में हरदा विकासखण्ड की 82, खिरकिया की 88 तथा टिमरनी विकासखण्ड की 60 नल जल योजना शामिल है। इनमें से 184 नल जल योजनाएं पंचायतों को हस्तांतरित हो चुकी हैं। जिनमें हरदा विकासखण्ड की 64, खिरकिया की 74 तथा टिमरनी विकासखण्ड की 46 नल जल योजना शामिल है।

Views Today: 2

Total Views: 164

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!