अनोखा तीर, हरदा। पॉलीटेक्निक कॉलेज हरदा में कार्यरत अतिथी व्याख्याता वेतन विसंगति को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। जहां सभी ने कलेक्टर को पॉलीटेक्निक कॉलेज में हो रही वेतन विसंगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में तकनीकी अतिथि व्याख्याता आदेश के तहत 2 हजार रुपए प्रति दिवस, अधिकतम ५ हजार पर कार्यरत है और आदेशों में अतिथि व्याख्याताओ को शासकीय अवकाश को छोड़कर समस्त दिन संस्था में उपस्थित रहना आदेशित है। इसके अलावा अगर वह अवकाश दिनों में संस्था आदेश के तहत कार्य कर रहे है तो उन्हें कार्य दिवस दिया जाना है। परन्तु हरदा कॉलेज में 15 अगस्त और 26 अगस्त को अवकाश के दिनों में भी व्याख्याताओ ने कार्य सम्पन्न किया पर वेतन काट कर दिया गया, जो कि शासन के नियम विरुद्ध है। माह अक्टूबर में आरजीपीवी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार दशहरा, दीवाली वैकेशन छात्रों को दिया जाना है, परन्तु इसमें भी सभी अतिथि व्याख्याता को अवकाश का आदेश जारी कर दिया गया। प्रदेश की कई संस्थाओं ने दशहरा, दीवाली पर अतिथि व्याख्याता को संस्था में उपस्थित रहने के स्पष्ट आदेश भी जारी किए है। परन्तु पॉलीटेक्निक कॉलेज हरदा में समस्त शासकीय आदेशों एवं नियमों को ताक पर रख कर वेतन काटा जा रहा है। कलेक्टर ने आयुक्त तकनीकी शिक्षा और प्रभारी प्राचार्य हरदा से बातकर जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
Views Today: 4
Total Views: 90