अनोखा तीर, हरदा। जिले में यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज यातायात पुलिस द्वारा ग्राम उड़ा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग करने और यातायात संकेतों का पालन करने के महत्व पर जोर दिया। इसके अलावा, छात्र छात्राओं को सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए विभिन्न उपायों के बारे में भी बताया गया। जिसमें बच्चों को नाबलिग रहते हुए वाहन नही चलाना चाहिए, सायकल हमेशा सड़क के बायी ओर चलाएं। सड़क पार करते समय सड़क के दाएं ओर बाएं ओर देखें ओर यदि वाहन न आए तभी सड़क पार करें, जैबरा क्रासिंग पर ही सड़क पार करें। कभी भी दौड़ कर सड़क पार न करें। यातायात पुलिस द्वारा बच्चों को भारत सरकार द्वारा संचालित गुड सेमेरिटन योजना की जानकारी दी गई। बताया गया कि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 1 घंटे के भीतर अस्पताल पहुँचाकर घायल की जान बचाने पर सरकार द्वारा 5 हजार रुपए का ईनाम एवं एक प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। छात्र छात्राओं एवं उपस्थित स्कूल स्टॉफ को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई एवं बच्चों से अपील की कि बताए गए इन यातायात नियमों की जानकारी आप अपने परिजनों के साथ भी साझा करेंगे। जागरूकता कार्यक्रम में थाना यातायात से सउनि बसंत चौधरी, आरक्षक विमल द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
Views Today: 6
Total Views: 204