अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा में अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह में छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन के लिए पूर्व मंत्री कमल पटेल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जिले के ग्राम नयागांव के प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी चैंपियन शिवराज सिंह राजपूत का सम्मान किया गया। इसी क्रम में साधना हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा से सेवानिवृत खेल शिक्षक जगदीश शर्मा का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पूर्वी उत्तर क्षेत्र के सहसंगठन मंत्री राम मनोहर उपस्थित रहे। अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता के संयोजक विभूतिदास, ग्राम भारतीय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुजीत शर्मा, नर्मदापुरम के विभाग समन्वयक राम कुमार व्यास एवं विद्यालय समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय समिति के अध्यक्ष जगदीश टांक ने की। प्रतियोगिता में पूरे देश के 11 क्षेत्र से 571 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया एवं उनके साथ 80 संरक्षक आचार्य दीदी भी उपस्थित है। प्रतियोगिता का समापन 19 अक्टूबर को होगा। विद्यालय के प्राचार्य विनय शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Views Today: 4

Total Views: 256

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!