नदी किनारे प्यासा गांव -पेयजल संकट को लेकर महिलाओं का गुस्सा फूटा

schol-ad-1

ग्राम पंचायत को पेयजल संकट खत्म करने सौंपा ज्ञापन

अनोखा तीर, हंडिया। प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था को लागू किए वर्षों का समय गुजर गया। मगर गांव के वार्डों की समस्या आज भी यू ही मुंह बांहे खड़ी है। जी हां हम बात कर रहे हैं हरदा जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत हंडिया की, जहां पेयजल की समस्याओं से आम नागरिक को आज तक निजात नहीं मिल सकी है। पिछले 2 दिनों से पेयजल की मोटर जल जाने से हंडिया के अधिकांश वार्डो में पेयजल सप्लाई नहीं हो सकी।

इसी तारतम्य में आज वार्ड क्र. 8 की महिलाओं ने जल संकट सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर हंडिया ग्राम पंचायत के उप सरपंच शरण तिवारी को आवेदन पत्र देकर समस्याओं को शीघ्र हल करने मांग की है। वार्डवासी महिलाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के पाईप और नल जीर्ण-शीर्ण हालत में पड़े हैं। नल की टोटियो में एक बूंद पानी भी नहीं आया है। प्रधानमंत्री योजना में भी पात्र हितग्राहियों के साथ नियमों कि अवहेलना हो रही है।

इनका कहना है…

ग्राम पंचायत हंडिया में पेयजल की पाइप लाइन में 60 नल कनेक्शन ऐसे हैं जो डायरेक्ट जुड़े हुए हैं। जिससे ऊपर वाले अन्य वार्डो में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। शीघ्र ही अलग से पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

Views Today: 2

Total Views: 88

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!