अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों से सैम्पल लिए जा रहे है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल और आरके कांबले की टीम ने रहटगांव के आनंद किराना से जीरा, शक्कर, मिक्स मसाला, हल्दी, मिर्च पाउडर व धनिया पाउडर तथा अजय किराना से सोन पपड़ी के 2 सैंपल व नमकीन के 2 सैंपल लिए। इसके अलावा रामगोपाल राठौड़ रहटगांव से भी घी के 2 एवं बिस्किट के 2 सैंपल लिए। उन्होने बताया कि ये सैंपल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जायेंगे तथा जांच रिर्पोट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
Views Today: 2
Total Views: 26