अनोखा तीर, हरदा। नगर पालिका द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर सड़कों एवं नालियों के साथ-साथ व्यवस्था देखी जा रही है। नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार द्वारा वार्ड में तैनात सफाई दरोगा और उनके अधीनस्थ सफाई कर्मचारियों के माध्यम से सड़कों में नालियों की सफाई करवा रहे हैं और प्रत्येक वार्ड प्रभारी द्वारा सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने वार्डों का प्रात: भ्रमण भी किया जा रहा है। आज नगर के वार्ड 23 -24 एल आईसी ऑफिस वाले रोड की नाली सफाई, वार्ड नंबर 20 में मच्छर मक्खियों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया। वार्ड 19 सब्जी मंडी अस्पताल वाला रोड अवस्थी कंपाउंड में नालियों के किनारे कीटनाशक दावों का छिड़काव कराया गया ताकि संक्रमण से होने वाले खतरे को रोका जा सके। नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेड़िया ने नगर की स्वच्छता में नगर की जनता से सहयोग की अपेक्षा करते हुए यह अपील की है कि हृदय नगर को स्वच्छ बनाना है, इसलिए अपने घरों, दुकानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में एकत्रित कर कचरा वाहन में ही डालें, सड़कों पर ना फेके। कचरा सड़कों पर फेके जाने की स्थिति में नगर पालिका द्वारा नियम अनुसार जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।