संभाग स्तरीय कालिदास समारोह-शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा ने मारी बाजी

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय संस्कृत भाषा विषय शिक्षिका एवं जिला संस्कृत प्रकोष्ठ प्रभारी हेमलता अग्रवाल ने बताया कि संस्कृत भाषा के विकास हेतु प्रतिवर्ष उज्जैन में राज्य स्तरीय कालिदास समारोह का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन के पूर्व विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए कालिदास समारोह विद्यालय स्तर, विकासखंड स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर पर चित्रांकन, श्लोकपाठ एवं नृत्य नाटिका प्रतियोगिता आयोजित कर चयनित विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय कालिदास समारोह उज्जैन में सहभागिता कराई जाती हैं। आज संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नर्मदापुरम होशंगाबाद में हुआ। जिसमें पावरखेड़ा, बैतूल, पिपरिया, होशंगाबाद एवं हरदा जिले की टीम प्रतियोगिताएं में शामिल हुई। संस्कृत चित्रांकन प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा की उर्वशी गुलाबचंद्र नामदेव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं संस्कृत नृत्यनाटिका वरिष्ठ वर्ग में सीएम राइस अबगांवकला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में शासकीय नवीन विद्यालय रुनझुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संभाग स्तरीय समारोह में विभिन्न जिलों के मार्गदर्शक शिक्षक व शिक्षिकाएं, प्राचार्या साधना बिलथरिया, छाया सोनी, मंजू पाठक, दीपिका बाथम, प्रीति मांझी, दिनेश चौहान, सारिका शर्मा, स्मिता वर्मा एवं निर्णायक संगीता नागवंशी, संजय दुबे, मेघा मालवीय ने संस्कृत भाषा आधारित कार्यक्रम के श्रेष्ठ व उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। अग्रवाल ने बताया कि प्रथम स्थान विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उज्जैन में 5 एवं 6 दो दिवसीय आयोजित समारोह में शामिल होंगे।

Views Today: 2

Total Views: 74

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!