जनसुनवाई में पहुंचा पीएम आवास योजना का मामला

अनोखा तीर, हरदा। जिले की ग्राम पंचायत मगरधा में निवास करने वाले ग्रामीण मंगलवार को जिला जनसुनवाई में पहुंचे। कलेक्टर को लिखित शिकायत आवेदन देकर बाताया कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा योजना का फायदा पात्र हितग्राहियों को न दिलवाते हुए संपन्न लोगों से साठगांठ कर अपात्र लोगों को दिलाया गया है। आवेदन के साथ ही शिकायतकर्ताओं अपात्र नाम की एक लिस्ट भी सौंपी। लिस्ट में उन लोगो को गरीब बताकर प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ देने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया। जिला कलेक्टर आदित्य सिंह ने शिकायत आवेदन लेते हुए जांच करवाने की बात कही है। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 30 साल से अभी तक हमें न मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और ना ही प्रधानमत्री आवास योजना का लाभ मिला है। हम सभी गरीब लोग है और हमारे मकान मिट्टी के बने हुए है। हम नया मकान बनाने में असमर्थ है। ग्राम में लगभग आधे लोगो को मकान मिल चुका है और ग्राम सभा में हमने कई बार इस मुद्दे पर बात की है और कई बार इसके बारे में ग्राम सरपंच और सचिव को बोला है लेकिन अभी तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके बाद आज जनसुनवाई में कार्रवाई हेतु आवेदन दिया गया है।

Views Today: 2

Total Views: 224

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!