अनोखा तीर, हरदा। मंगलवार को भीम आर्मी और जयस संगठन द्वारा उप पुलिस अधिकक्ष राजेश्वरी महोबिया को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने भीम आर्मी के संभागीय अध्यक्ष महेंद्र काशिव के घर जाकर उनको जान से मारने की धमकी देने वालों और पॉलिटेक्निक कालेज के प्रभारी प्राचार्य के साथ बदसलूकी करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। साथ ही तीन दिन में कार्यवाही नहीं होने पर एसपी ऑफिस के घेराव की चेतावनी दी है। एससी एसटी युवा संघ के अध्यक्ष राहुल पवारे ने बताया कि पिछले 23 सितंबर को भीम आर्मी के संभागीय अध्यक्ष महेंद्र काशिव मेहरा के घर जाकर भाजपा के कुछ लोगों ने गाली गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। दरअसल, शहर के वार्ड नंबर-34 में पानी की समस्या को लेकर महेंद्र काशिव ने आंदोलन कर प्रशासन का ध्यान अवगत कराया था। जिसको लेकर भाजपा के संतोष किरावर, रामू मानिक, आदित्य राजपूत, सौरभ चौरसिया, करण राठौर, रोहित पिपलोदे ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। इस बारे में सिटी कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया गया था। दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं। वहीं, 27 सितंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपमानजनक व्यवहार किया था। इस मामले में भी उचित कार्यवाही या एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एवीबीपी को सत्ता का संरक्षण है। जिसके चलते वीडियो सामने आने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों मामलों को लेकर यदि पुलिस तीन दिन में कोई कार्यवाही नहीं करती तो एसपी ऑफिस का घेराव किया जाएगा। इधर एएसपी राजेश्वरी महोबिया ने कहा कि दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
Views Today: 4
Total Views: 198