डीएपी खाद के नाम से हो रही नकली खाद की कालाबाजारीजिले के खिरकिया से ३२६ बैग किए जब्त

अनोखा तीर, हरदा। जिले में डीएपी खाद किसानों की पहली पंसद रही है। वर्तमान में डीएपी खाद की किल्लत चल रही है। जिसका फायदा उठाते हुए कुछ व्यापारी भोले-भाले किसानों को डीएपी खाद के नाम से नकली खाद थमा देते है। इस नकली खाद के कारण किसानों की फसल सहित कृषि भूमि को खासा नुकसान होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में गोदाम लेकर नकली खाद के बैग पर आर्गनिक डीएपी खाद का मोना लगाकर यह किसानों की आंखों में धूल झोकते हुए अपना पैसा बना लेते है। ऐसा ही एक मामला खिरकिया से सामने आया है। जहां कृषि विभाग की टीम ने डीएपी के नाम लिखे नकली खाद के ३२६ बैग जब्त किए है। खिरकिया में उर्वरक के अवैध भंडारण के मामले में मंगलवार शाम को कृषि विस्तार अधिकारी एवं उर्वरक निरीक्षक श्री अतुल यादव ने छीपाबड़ थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करा दी। यह एफ आई आर मेसर्स केटी बायोएग्रीटेक भीलवाड़ा राजस्थान के डायरेक्टर थान सिंह के विरुद्ध दर्ज कराई गई है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह खिरकिया के किसान मोहल्ला निवासी रमेश कुमार विश्वकर्मा के मकान सह गोदाम से कृषि एवं राजस्व विभाग के दल ने किसान सरदार कम्पनी के उर्वरक के ३२६ बेग का अवैध भण्डारण जप्त किया गया है। एसडीएम अशोक डेहरिया ने बताया कि कलेक्टर आदित्य सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि फास्फेट रिच आर्गेनिक खाद के इस अवैध भण्डारण को जप्त कर सचिव कृषि उपज मण्डी खिरकिया के गोदाम में सुरक्षित रखवाया गया है। जप्त उर्वरक का सेम्पल लेकर परीक्षण के लिये प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। कार्यवाही के दौरान एसडीएम खिरकिया अशोक डेहरिया तथा तहसीलदार खिरकिया राजेन्द्र पंवार सहित राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।इनका कहना हैखिरकिया में प्रोम आर्गनिक किसान सरदार कम्पनी खाद के बैग पर डीएपी का मोना लगी ३२६ बैग खाद को जप्त किया गया है जो अवैध भंडराण की गई थी। नकली है या नहीं यह तो जांच रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा। लेकिन वह डीएपी के नाम से किसानों से धोखाधड़ी करने वाला था। आरोपी के पास किसी भी प्रकार का कोई लाईसेंस नहीं मिला है। जबकि आर्गनिक खाद बिक्री के लिए अनुमति लेना आवश्यक है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामाल दर्ज किया गया है।संजय यादव, कृषि उपसंचालक

Views Today: 10

Total Views: 278

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!