अधिकारियों को दिये निराकरण करने के निर्देश
खरगोन:- प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 08 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आकांक्षा करोठिया ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 89 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।
जनसुनवाई में रेणुका मण्डलोई शिकायत लेकर आयी थी कि वह पूर्व में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बिस्टान रोड़ खरगोन में अध्ययनरत थी। अब उसने किसी अन्य कॉलेज में प्रवेश ले लिया है। उसके द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज से अपना स्थानातंरण प्रमाण पत्र ले लिया गया है लेकिन कॉलेज द्वारा एमपी टॉस पोर्टल से उसका नाम नहीं हटाया गया है जिसके कारण उसे छात्रवृर्ती प्राप्त करने में समस्या हो रही है। अतः उसका नाम पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वारा एमपी टॉस पोर्टल से हटाया जाए।
जनसुनवाई में गोगांवा तहसील टप्पा बिस्टान के ग्राम उमरखली निवासी शिवराम पाटील खसरा पावती पर नाम परिवर्तन व बंटवारा करवाने की मांग लेकर आया था। उनका कहना है कि ग्राम जंजारिया में उनकी पैतृक जमीन स्थित है। पिताजी के मृत्यु होने के पश्चात तहसील कार्यालय में बंटवारा करवाने के लिए कई बार आवेदन प्रस्तुत कर चुका हूं। लेकिन बंटवारा नहीं हुआ है। वहीं पिता की मृत्यु होने के बाद भी पावती पर पिताजी का नाम ही चल रहा है। अतः पावती में पिता के नाम की जगह उनके वारिसों के नाम दर्ज किये जाएं और बंटवारा किया जाए।
जनसुनवाई में कसरावद तहसील के ग्राम सरवरदेवला के मिठाराम पिता नत्थु एवं भगवानपुरा तहसील के ग्राम ढाबला के सोम्मारिया पिता जगरू प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुटीर दिलाने की मांग लेकर आये थे। कसरावद तहसील के बामन्दा निवासी अलताफ पिता जाकिर खान जमीन का पट्टा बनवाने की मांग लेकर आये थे।
Views Today: 2
Total Views: 252