मां हिंगलाज के जयघोष के साथ प्रारंभ हुई चुनरी यात्रा

खरगोन। शक्ति की उपासना एवं आराधना का पर्व नवरात्रि के उपलक्ष्य में भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा रविवार को निकाली गई चुनरी यात्रा मां हिंगलाज के जयघोष के साथ प्रारंभ हुई। समाज के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि चुनरी यात्रा कुंदा नदी तट स्थित श्री रामद्वारा मंदिर से शाम 6 बजे प्रारंभ हुई, जो महाराणा प्रताप चौराहा (बावड़ी बस स्टैंड) होते हुए जमींदार मोहल्ला स्थित श्री हिंगलाज माता मंदिर पहुंची, यहां मां हिंगलाज को चुनरी ओढाकर मंदिर समिति अध्यक्ष रवि भावसार एवं मंदिर पुजारी मंथन जोशी द्वारा महाआरती की गई। समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार ने बताया कि चुनरी यात्रा के समापन अवसर पर समाज द्वारा जमींदार मोहल्ले में यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं के लिए फलाहारी की व्यवस्था भी की गई थी। चुनरी यात्रा में संचालक मंडल के सदस्य, सभी इकाइयों के अध्यक्ष, महिला मंडल सहित बड़ी संख्या में  समाजजन मौजूद थे।

/*! elementor – v3.23.0 – 25-07-2024 */ .elementor-widget-image{text-align:center}.elementor-widget-image a{display:inline-block}.elementor-widget-image a img[src$=”.svg”]{width:48px}.elementor-widget-image img{vertical-align:middle;display:inline-block}

Views Today: 10

Total Views: 358

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!