समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन के पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर

schol-ad-1

अब तक 700 से अधिक किसानों का हो चुका है पंजीयन

खरगोन:- राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन के उपार्जन के लिए खरगोन जिले में 25 सितंबर से किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अब तक 700 से अधिक किसानों ने अपना पंजीयन करा लिया है। समर्थन मूल्य पर सोयाबीन का विक्रय करने के इच्छुक किसान 20 अक्टूबर तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।

कलेक्टर ने किसानों से की अपील

        किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये सोयाबीन के क्षेत्राच्छादन एवं जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा के आधार पर सहकारी समिति स्तर पर 24 पंजीयन केंद्रों का निर्धारण किया गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने किसानों से अपील की है कि वे समर्थन मूल्य पर सोयाबीन के विक्रय के लिए शीघ्रता से अपना पंजीयन कराएं। पंजीयन के अंतिम दिनों में होने वाली भीड़ से बचने के लिए 20 अक्टूबर से पूर्व अपना पंजीयन अवश्य कराएं। जिन किसानों का पंजीयन होगा उन्हीं किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी की जाएगी। 

सीएससी केन्द्रों पर भी पजीयन की सुविधा

जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री भारत सिंह जमरे ने बताया कि जिले में 114 एमपी ऑनलाईन सीएससी केन्द्रों को भी किसानों के पंजीयन के लिए खाद्य आपूर्ति शाखा द्वारा एक्टिव कर दिया गया है। किसान अपने निकटवर्ती सीएससी केन्द्र पर जाकर 50 रुपये का शुल्क देकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीकृत किसानों से निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर 4892 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन की खरीदी की जाएगी। किसानों को पंजीयन कराने के लिए पंजीयन केन्द्र पर अपने भूमि संबंधी दस्तावेज बी-1, आधार नंबर एवं आधार नंबर से लिंक बैंक खाते की पासबुक लाना होगा। किसान अपने स्वयं के एन्ड्राइड मोबाइल से ई-उपार्जन पोर्टल पर भी पंजीयन करा सकते हैं।

किसानों के पंजीयन के लिए आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बरूड़, ऊन, श्री गणेश सहकारी समिति विपणन समिति खरगोन, सतपुड़ा सहकारी विपण समिति भगवानपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पिपलझोपा, मातेश्वरी मार्केटिंग सोसायटी सेगांव, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति तलकपुरा, श्री शक्ति सहकारी विपणन समिति गोगांवा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था घुघरियाखेड़ी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भीकनगांव, दि-को ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी भीकनगांव, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बमनाला, अंदड़, विवेकानंद सेवा सहकारी संस्था झिरन्या, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झिरन्या, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था आभापुरी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था महेश्वर, जनहित विपणन सहकारी संस्था करही, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पिपल्याबुजुर्ग, देवश्री सहकारी संस्था कसरावद, सेवा सहकारी संस्था बोरांवा, दि-सनावद को ऑपरेटिव सोसायटी लिमेटेड बड़वाह व सनावद तथा सहकारी विपणन समिति भगवानपुरा में केन्द्र बनाएं गए हैं।

Views Today: 4

Total Views: 420

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!