राजेश पाटिल दिल्ली में बने मध्यप्रदेश के लाइजनिंग आफिसर

schol-ad-1

मध्यप्रदेश के लिए उद्योग प्रोत्साहन करने उद्योगपतियों से करेंगे संपर्क

दैनिक अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश सरकार के सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मंत्रालय ने हाल ही में राजेश पाटिल प्रभारी सहायक संचालक जिला उद्योग केन्द्र मंडीदीप की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं। विभागीय आदेशानुसार राजेश पाटिल अब एमपी इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड भोपाल में आगामी तीन वर्ष के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इसी आदेश में यह भी निहित किया गया है कि श्री पाटिल को निगम सेटअप में उपलब्ध पद प्रबंधक के लिए मान्य किया गया है। जिन्हें मध्यप्रदेश में निवेश प्रोत्साहन हेतु दिल्ली पदस्थ किया जाता है। वह दिल्ली में एमपी आईडीसी शाखा में बतौर लाइजनिंग आफिसर कार्य करेंगे। मध्यप्रदेश में मूलतः हरदा जिले के रहने वाले राजेश पाटिल की यह नियुक्ति प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन के लिए जहां सरकारी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है तो वहीं हरदा के बेटे को मिली इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए जिले के लिए भी गौरव की बात है। उद्योग विभाग में लंबे समय कार्य करने तथा विशाखापट्टनम में बतौर नेवी आफिसर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके राजेश पाटिल के देश ओर विदेश के अनेक उद्योगपतियों से सीधे संपर्क भी है। अपनी बात को पूरी वजनदारी के साथ रखते हुए सामने वाले को प्रभावित करने की कला में माहिर श्री पाटिल निश्चित ही अपने नवीन कार्य दायित्व में अपनी सफलता का परचम लहराएंगे। उनके प्रयासों से जहां मध्यप्रदेश के उद्योगिक निवेश में वृद्धि होगी तो हरदा जिले को भी उम्मीदें जागी है। चूंकि मध्यप्रदेश ही नहीं अपितु देश में कृषि उत्पादन में अपनी छाप कायम कर चुके हरदा जिले को बड़ी उद्योगों की स्थापना का वर्षों से इंतजार है। उद्योगिक इकाईयों के लिए यह जिला पूरी तरह अनुकूल है। राष्ट्रीय राजमार्ग और मध्य रेलवे से सीधे जुड़े होने के कारण यातायात की सुगमता है। वहीं इंदिरा सागर बांध परियोजना के निकट और निरंतर प्रवाह वान नर्मदा नदी का तटवर्ती जिला होने के कारण यहां बिजली पानी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है। भरपूर कृषि उत्पादन से कच्चे माल की भी प्रयाप्त आपूर्ति बनीं रहती है। कुलमिलाकर उद्योग‌ के लिए पूरी तरह अनुकूल इस जिले में उद्योग-धंधे स्थापित होने की जो वर्षों से दरकार है वह अब राजेश पाटिल के निवेश प्रोत्साहन अधिकारी बनने से और प्रवल हो गई है। श्री पाटिल को नया पद दायित्व मिलने पर देश के प्रसिद्ध साहित्यकार अजातशत्रु, पर्यावरण प्रेमी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर मुकाती, अनोखा तीर के प्रधान संपादक सुरेश लोहाना, वरिष्ठ पत्रकार महेश कौशिक, रंगकर्मी देवेन्द्र दुआ, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश टांक, स्कूल संचालक अनिल राजपूत, संतोष भायरे, दयाराम भाटी, आर्किटेक्ट इंजिनियर अरविंद हर्णे, पटवारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव जैन, भारतीय मजदूर संघ के संभाग प्रभारी जितेन्द्र सोनी, व्यवसायी कमलेश मेठवानी, अनोखा तीर संपादक प्रहलाद शर्मा सहित सभी शुभचिंतकों तथा दैनिक अनोखा तीर परिवार द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी गई है।

Views Today: 4

Total Views: 498

Leave a Reply

error: Content is protected !!