मद्य निषेध सप्ताह, नशे से दूर रहें विद्यार्थी-महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल में हुई बेडमिंटन, टेबल टेनिस प्रतियोगिता

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग हरदा द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत 2 अक्टूबर से मद्य निषेध सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल में बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं योग का आयोजन किया गया। ब्लॉक समन्वयक सलमा खान ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान समस्त विद्यार्थियों को नशा न करने की सलाह दी गई एवं शपथ कराई गई। बच्चो को शपथ दिलाने का अर्थ बच्चे मोबाइल का बहुत उपयोग करते हैं, जो 1 प्रकार का नशा है। मोबाइल दुष्परिणाम के चलते बच्चे पढ़ाई से दूर रहते हैं। परिवार में भी व्यावहारिक नहीं रह पाते हैं और मानसिक तनाव रहता है। मानसिक तनाव होने के कारण अधिकतर युवा पीढ़ी अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहें है। योग में प्रथम स्थान हिमांशु धनगर, द्वितीय अनुष्का सोनी, तीसरा प्रियांशी गौर रहीं। वहीं टेबल टेनिस प्रथम युवराज जांगरे, द्वितीय राजवीर विश्वकर्मा एवं तृतीय धृति राजवैध रही। इसी प्रकार बेडमिंटन में प्रथम अंशुल राय, द्वितीय लक्ष्य नेगी एवं तीसरे स्थान पर केशव राठौर रहे। कार्यक्रम में संस्था के उप प्राचार्य जहीर खान, कोच आसिफा कुरैशी ने सहयोग प्रदान किया।

Views Today: 2

Total Views: 208

Leave a Reply

error: Content is protected !!