–आज खातों में आएगी किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त
अनोखा तीर, हरदा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में किसानों को 6 हजार रुपए की राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री श्री मोदी 5 अक्टूबर को प्रात: 11:30 बजे महाराष्ट्र के वाशिम से किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वी किस्त का अंतरण करेंगे। इस दिवस को ‘पीएम किसान उत्सव दिवसÓ के रूप में मनाया जाएगा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होने निर्देशित किया है कि इस अवसर पर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इन कार्यक्रमों में सांसद, विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि आमंत्रित किया जाए। इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी टीवी के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को दिखाने की व्यवस्था की जाए। उन्होने बताया कि कार्यक्रम से जुडने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंस लिंक का उपयोग किया जा सकता है।
Views Today: 2
Total Views: 276