अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग के दल ने बुधवार को मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरूद्ध कार्यवाही की। जिला आबकारी अधिकारी रितेश कुमार लाल ने बताया कि आबकारी विभाग के दल ने वृत हरदा के खेड़ीपुरा मोहल्ला, टंकी मोहल्ला, पीलियाखाल व लाल स्कूल, वृत टिमरनी के ग्राम छिदगांव स्थित ढाबा, ग्राम बघवाड़, जय बाबा री ढाबा, तथा वृत खिरकिया के ग्राम हिवाला, जायसवाल ढाबा छीपाबड़, पटेल ढाबा मांदला तथा रेल्वे पटरी के किनारे खिरकिया में दबिश देकर कुल 45 पाव देशी एवं अंग्रेजी शराब, 7 बीयर, कुल 10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 540 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया। कार्यवाही के दौरान मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 11 प्रकरण दर्ज किए। जप्त मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 60530 रुपए है।