-जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में उन्होने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य करें तथा दिए गए लक्ष्यों में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए प्रयास करें। उन्होने कहा कि इन लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में सराहनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों व अधिकारियों को सम्मानित किया जाए और इन अधिकारी कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में जिले के उन क्षेत्रों में भेजा जाए, जहां प्रगति कमजोर है। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह के अलावा विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला व खण्ड स्तरीय परियोजना समन्वयक भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला व खण्ड स्तरीय परियोजना समन्वयकों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर शासकीय अस्पतालों का निरीक्षण करें और अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में गुणवत्ता सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होने निर्देश दिए कि जिला आयुष अधिकारी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों व पार्कों में योग शिविर आयोजित करें। उन्होने कहा कि जिन अस्पतालों ने राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक संबंधी प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लिये है, वे आगे भी इस गुणवत्ता को बनाये रखना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर गुणवत्ता के परीक्षण के लिए अन्य विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस कार्य के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत के सीईओ और अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि सभी स्वास्थ्य कर्ता अपने मुख्यालय पर रहें और उनकी मॉनिटरिंग वरिष्ठ अधिकारी करें। उन्होने डेंगू व मलेरिया रोग से बचाव के लिए जनजागरूकता रैली, प्रचार प्रसार अभियान प्रारम्भ करने के लिए भी कहा। उन्होने दंत शक्ति अभियान के तहत बच्चों के दांतों की स्क्रीनिंग कार्य में गति लाने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह को दिए। उन्होने कहा कि सभी शासकीय अस्पतालों में भीड़भाड़ वाले संभावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग की परामर्श दात्री समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश भी दिए।