– नागरिकों की परेशानियां जस की तस
अनोखा तीर, हरदा। पिछले एक महीने से अधिक समय से ग्राम पंचायतों में संपत्ति आईडी बनाने में आ रही गंभीर समस्याओं पर कलेक्टर को कई बार शिकायत भेजने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पंचायत दर्पण पोर्टल, जिस पर संपत्ति आईडी बनाई जाती है, तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ा है, जिससे जिले की सभी ग्राम पंचायतों के नागरिक गहरे संकट में हैं। कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया, कि कलेक्टर को एक माह पूर्व शिकायत भेजी जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। समस्या जस की तस बनी हुई है। नागरिकों की संपत्ति आईडी न बनने से जमीन खरीदने-बेचने, नामांकन कराने, और अन्य संपत्ति से जुड़े काम ठप हो गए हैं। यह न केवल आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है, बल्कि राज्य सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।