महिला को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के मिले 2 लाख  


अनोखा तीर, हरदा।
सिराली तहसील के अंतर्गत ग्राम जात्राखेड़ी की महिला श्रीमती रेखा करोड़े के पति ओमप्रकाश करोड़े की मृत्यु हो जाने पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत स्टार यूनियन डाईची लाईफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा सेन्ट्रन मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक सिराली के माध्यम से 2 लाख रूपये उपभोक्ता आयोग हरदा के माध्यम से दिए गए।  एडवोकेट दिनेश यादव ने इस संबंध में बताया कि जात्राखेड़ी निवासी ओमप्रकाश करोड़े का बैंक खाता सेन्ट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सिराली में संचालित था, इस खाते से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 330 रुपए बीमा प्रीमियम राशि काटी जाती थी, इस योजना की पात्रता के अनुसार बैंक खाता रखने वाले 18-50 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्ति योजना से लाभ पाने के हकदार हैं। जो लोग 50 वर्ष की आयु पूरी करने से पहले योजना में शामिल होते हैं, उन्हें प्रीमियम के भुगतान के अधीन 55 वर्ष की आयु तक जीवन कवर का जोखिम बना रहता है। पीएम जेजेबीवाई रूपये का नवीनीकरणीय एक वर्ष का जीवन कवर प्रदान करता है। 18-50 वर्ष की आयु वर्ग के सभी सदस्यता लेने वाले बैंक खाताधारकों को 2 लाख रूपये के प्रीमियम पर, किसी भी कारण से मृत्यु को कवर करते हुए। प्रति ग्राहक 330 रुपए प्रतिवर्ष, ग्राहक के बैंक खाते से ऑटो डेबिट किया जाता है। इस प्रकरण में रेखाबाई के पति ओमप्रकाश करोड़े की मृत्यु दिनांक 08 मई 2022 को हो गई थी, पत्नी द्वारा बैंक व बीमा कंपनी में बार-बार आवेदन देने के बावजूद बीमा राशि नहीं दी जा रही थी। तब रेखाबाई द्वारा उपभोक्ता आयोग हरदा में आवेदन दिया गया, इसके बाद स्टार यूनियन डाईची इंश्योरेंस कंपनी द्वारा उपभोक्ता आयोग में योजना अनुसार 2 लाख रुपए की राशि जमा की गई।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!