छात्रवृत्ति दस्तावेज निर्माण, अद्यतन हेतु विशेष कैंप प्रारंभ

schol-ad-1


बैतूल:- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा 1 से 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के दस्तावेज निर्माण एवं अद्यतन हेतु विशेष कैंप 3 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है। जनजातीय कार्य विभाग सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले के समस्त 6 आदिवासी विकासखंडों में आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, आधार आधारित बैंक खाता निर्माण व ई-केवाईसी किए जाने एवं दस्तावेजों में सुधार किए जाने हेतु संबंधित विकास खंडों के संकुल स्तर पर विशेष अभियान 3 अक्टूबर 2024 से 11 अक्टूबर 2024 के मध्य संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत एमपी ऑनलाइन ऑपरेटरर्स की उपस्थित में संकुल स्तर पर निर्धारित दिवसों में दस्तावेजों का निर्माण एवं अद्यतनीकरण की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समस्त पालकों, विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपना मोबाइल नंबर सहित दस्तावेज लेकर कैंप स्थल पर पहुंचे तथा दस्तावेज का निर्माण, अद्यतनीकरण कराएं, ताकि छात्रवृत्ति संबंधी कार्यों में असुविधा न हो।

Views Today: 2

Total Views: 158

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!