मंदसौर:- मध्य निषेध सप्ताह अंतर्गत जिले में 8 अक्टूबर 2024 तक मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत समाज में बढ़ती हुई मध्यपान, नशीली दवा, मादक पदार्थो के दुष्परिणामों से युवाओं, विद्यार्थी और समाज को अवगत कराया जाकर नशा प्रवृत्ति के रोकधाम हेतु जनजागृति एवं चेतना निर्माण किया जाकर मध्यप्रदेश को नशा मुक्त बनाना है। जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न स्कुलों में विद्यार्थियों में प्रतियोगिता आयोजित कर शपथ दिलाइ गई।
Views Today: 4
Total Views: 108