रबी सीजन में खाद, बीज एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के मद्देनजर एसडीएम की बैठक

schol-ad-1

विकास पवार बड़वाह – जनपद पंचायत बड़वाह सभाकक्ष में गुरुवार दोपहर एसडीएम प्रताप सिंह अगास्या ने विभागीय अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की। उक्त बैठक रबी सीजन में खाद, बीज एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के मद्देनजर की गई। बैठक में एसडीएम अगास्या ने आगामी रबी सीजन को लेकर किसानों को उच्च गुणवक्ता युक्त कृषि आदान बीज,उर्वरक पौधे संरक्षण औषधि की सुगमता पूर्वक उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया ।इस बैठक में एसडीएम अगास्या ने उपस्थित सभी अधिकारी और मैदानी कर्मचारियों से सीधे सवांद कर रबी सीजन में किसानों को खेती संबंधित समस्त आवश्यकताओं में विशेष रूप से डीएपी के विकल्प के तौर पर उपलब्ध उर्वरकों जिसने 12.32.16,16.16.16,15.15.15,20.20.13,10.26.26 का किसानों के बीच पर्याप्त प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया । साथ ही समसायमिक मुद्दों पर बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इस बैठक में तहसीलदार शिवराम कनासे,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बी. एस सेंगर,सहकारिता सुपर वाइजर रामेश्वर चौधरी, विपणन संघ प्रभारी हुकुम सा,कृषि विकास अधिकारी सूरज सिंह निगवाल सहित विकासखंड में कार्यरत सभी कृषि विस्तार अधिकारी सहकारी समिति प्रबंधक और विपणन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।

Views Today: 2

Total Views: 210

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!