अनोखा तीर, हरदा। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत शासकीय आदिवासी बालक आश्रम अंग्रेजी माध्यम हरदा मे गांधी जयंती के अवसर पर बच्चों ने श्रमदान कर परिसर की साफ सफाई की। बच्चों ने स्वच्छता रेली निकाल कर स्वच्छता की शपथ ली। छात्रावास के नोडल अधिकारी एवं उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ.एस के त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर स्वच्छता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरुस्कार भी प्रदान किये गए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को विशेष स्वरुचि भोज कराया गया।
Views Today: 2
Total Views: 230