जिला न्यायालय परिसर में साफ-सफाई कर किया श्रमदान  

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं ने न्यायालयीन कर्मचारियों के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान कर परिसर की साफ सफाई की। प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा के नेतृत्व में न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण द्वारा सामूहिक श्रमदान किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य न्यायालय परिसर में ‘स्वच्छ और स्वस्थÓ वातावरण मे स्थापित करना है, जिससे कि सभी कर्मचारियों और आगंतुकों को एक साफ-सुथरा माहौल मिल सके। उन्होंने कहा कि गांधी जी के आदर्शों का पालन करते हुए हमें स्वच्छता अभियान को सतत रूप से जारी रखना चाहिए। कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्रीमती संगीता यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोपेश गर्ग, तृतीय जिला न्यायाधीश रोहित सिंह, प्रथम जिला न्यायाधीश राजेश कुमार यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट केके वर्मा, मोहित श्रीवास्तव, लीगल एड डिफेंस काउंसिल जवाहर पारे, अनीस मोहम्मद खान, श्रीमती अंतिमा चोलकर, अधिवक्ता क्रांति जैसानी, समस्त न्यायिक कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 158

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!