अनोखा तीर, हरदा। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत शासकीय आदिवासी महाविद्यालयीन बालक छात्रावास हरदा में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। संस्था परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई, स्वच्छता हेतु शपथ, स्वच्छता विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। छात्रावास अधीक्षक एसडी पनागरे एवं किशोर राठौर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र के बारे में बच्चों को बताते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरुस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर बच्चों को विशेष स्वरुचिभोज कराया गया। इस दौरान छात्रावास के सभी छात्र उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 212