अनोखा तीर, हरदा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत माय भारत पोर्टल युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से एक्सीलेंस छात्रावास में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी ने बताया कि सहयोगी युवा मंडलो के सहयोग से श्रमदान कार्यक्रम किया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिनमें स्वच्छता अभियान के तहत सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही निबंध प्रतियोगिता, श्रमदान कार्यक्रम, शपथ ग्रहण और समुदाय की भागीदारी पर जोर दिया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में मयंक शर्मा, ऋषभ बैरागी, नीरज गुर्जर, गौरव घागरे, नरेंद्रसिंह राणा, पवन जाट आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।
Views Today: 6
Total Views: 102