कांग्रेस ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थनीय घंटाघर चौक पर बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, और जिला कांग्रेस कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने बापू के विचारों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, गांधी जी के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने पहले थे। हमें उनके दिखाए गए अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। पूर्व नपा अध्यक्ष हेमंत टाले ने अपने संबोधन में कहा, शास्त्री जी की सादगी और देश के प्रति समर्पण का हर भारतीय नागरिक को अनुसरण करना चाहिए। हमें उनके जय जवान, जय किसान के नारे को फिर से सशक्त बनाने की जरूरत है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास ने भी बापू और शास्त्री जी के योगदान को याद करते हुए कहा, आज का दिन हमें एक नई प्रेरणा देता है कि हम इन महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलें और उनके विचारों की रक्षा करें। इस अवसर पर कैलाश चतुर्वेदी, हरिमोहन शर्मा, अमर रोचलानी, मुन्ना पटेल, रमेश सोनकर, सुनील गीते, इकबाल अहमद, अशोक विशनोई, महेश मालवीय, गोरेलाल सिसौदिया, जावेद पटेल, नरेश पाहुजा, हरिप्रसाद काजवे, पूनम यादव सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।  

Views Today: 2

Total Views: 166

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!