घायल युवक के परिजनों का नहीं चला पता

schol-ad-1


अनोखा तीर, हरदा।
मंगलवार को रहटाखुर्द के पास पुलिया से टकराकर घायल हुए युवक के परिजनों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। युवक का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। युवक कौन है और कहा का रहने वाला है कि जानकारी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाई है। सड़क दुर्घटना में युवक के सिर में गंभीर चोट आई है और उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया था। युवक को होश तो आ गया है, लेकिन वह कुछ बोल नहीं पा रहा है। अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में वह पलंग पर भी नहीं लेट पा रहा है। बार-बार पलंग से गिर रहा था, जिससे बाद उसे निचे फर्श पर लेटा दिया गया लेकिन वह फर्श पर भी बार-बार करवटे बदलते रहता है। जब भी कोई कुछ पूछता है तो वह कुछ भी बोल नहीं पाता है। वहीं वार्ड में मगरधा  निवासी एक मरीज के साथी को जब यह पता चला की घायल हरदा से मगरथा की ओर जा रहा था तो युवक ने घायल का फोटो  मोबाइल में लेकर क्षेत्र के ग्रुप में शेयर किया है जिससे की उसकी फोटो देखकर कोई उसे पहचान सके।

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!