कंस्ट्रक्शन एजेंसी की मनमानी, कालोनाइजर नहीं दे रहा ध्यान, रहवासी परेशान
अनोखा तीर, हरदा। शहर की श्रीधाम कालोनी के रहवासी इन दिनों काफी परेशानी का सामना कर रहे है। कॉलोनी मेें जगह-जगह लोगों के घर के सामने ड्रेनेज का गंदा पानी जमा हो रहा है। जिससे रहवासियों का कालोनी में रहना दुर्भर हो गया है। कालोनी की स्ट्रीट लाइटे बंद पड़ी है जिससे रात में अंधेरा पसरा रहता है। अंधेरा का फायदा सरारती तत्व उठाते नरज आते है और कालोनी में रात में घूमते रहते है। समस्या का समाधान करने रहवासियों ने कालोनाइजर, पार्षद सहित कंस्ट्रशन एजेन्सी तक को कहा लेकिन कोई भी उनकी सुनने को तैयार नहीं है। कालोनी में रहने वाले रहवासी बताते है कि कालोनी में कंस्ट्रक्शन एजेंसी के द्वारा मकान निमार्ण का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते एजेंसी द्वारा ड्रेनेज लाइन का ध्यान नहीं रखने पर नाली का गंदा पानी बाहर निकल कर लोगों के घरों के सामने जमा हो रहा है। कंस्ट्रक्शन कार्य के चलते ड्रेनेज लाइन चौक हो रही है। इस संबंध में कई बार शिकायत करने के बाद भी कंस्ट्रक्शन एंजेसी अपनी मनमानी करते हुए इसमें कोई सुधार नहीं कर रही है। कालोनाइजर द्वारा भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। घरों के सामने गंदा पानी जमा होने से रहवासियों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों का रास्ते पर से निकला तक मुश्किल हो गया है। गंदे पानी की बदबू से सभी परेशान हो रहे है। कालोनी में रहने वालो का कहना है कि गंदे पानी के जमा होने से आए दिन विवाद की स्थिति बन जाती है। यदि समय रहते समस्या पर ध्यान देकर दूर नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में कालोनी में बड़ा विवाद हो सकता है। कालोनी वार्ड क्रंमाक ३२ में आती है वार्ड पार्षद को भी इस संबंध में फोन कर अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई थी सफाईकर्मी कालोनी में नहीं पहुंचा है।
मच्छरों का प्रकोप, बीमारी फैलने का खतरा
कालोनी में रह रहे लागों का कहना है कि घरों के सामने सड़क के ड्रेनेज का गंदा पानी होने से मच्छर पनप रहे है। शाम होते ही लोगों को मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। समय रहते यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कालोनी में बीमारी फैल सकती है। नगर पालिका को जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराना चाहिए।