स्वच्छता सर्वे में मॉडल पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर

schol-ad-1


अनोखा तीर, हरदा।
नगर पालिका परिषद द्वारा हरदा द्वारा विगत दिनों जिले के समस्त स्कूलों का स्वच्छता सर्वे किया गया। सर्वे में स्वच्छता के विभिन्न मापदंड निर्धारित किए गए थे। विद्यालयों को इन मापदंडों पर खरा उतरना था। इन्हीं निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरते हुए मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ने अपनी दावेदारी पेश की और द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। गांधी जयंती के अवसर पर नगर पालिका में आयोजित एक कार्यक्रम में हरदा के विधायक आरके दोगने एवं नपाध्यक्ष श्रीमती भारती कमेडिया के द्वारा विद्यालय की प्रतिनिधि शिक्षिका श्रीमती  प्रीति शर्मा को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से संबद्धता प्राप्त हरदा के समस्त विद्यालयों में मॉडल पब्लिक स्कूल ही एकमात्र स्कूल है जिसे यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है, बाकी प्रथम और तृतीय पुरस्कार केंद्रीय बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों को प्राप्त हुए हैं। विद्यालय की उपलब्धि पर संस्था के संचालक एनपी शर्मा एवं  प्राचार्य त्रिलोक शर्मा ने विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। विद्यालय की स्वच्छता प्रभारी शिल्पा चैनानी ने बताया कि विद्यालय में प्रत्येक स्तर पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है। समस्त शिक्षक  शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी  स्वच्छता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं और इन्हीं सब के सम्मिलित प्रयासों से ही हम प्रतियोगिता के स्वच्छता संबंधी मापदंडों पर खरा उतर सके। उन्होंने विद्यालय को प्राप्त इस पुरस्कार को विद्यालय के समस्त सफाई कर्मियों को समर्पित करते हुए कहा कि उन्हीं के सतत प्रयासों के कारण ही हम स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना स्थान बना सके।

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!