जब देश की आजादी के लिए जीने से ज्यादा मरना महत्वपूर्ण हो, तब मृत्यु से भय कैसा – मुकेश गुप्ता
विकास पवार बड़वाह – नगर के हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में सरदार भगत सिंह जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार शाम व्याख्यान माला का आयोजन नगर पालिका परिसर में आयोजित किया गया। जहा नगर की देशप्रेमी जनता ने देश की आजादी को समर्पित वीर भगतसिंह के जीवन के उन पहलुओं को जाना, जिन्हें केवल किताबों तक ही सीमित रखा गया था, भगतसिंह के देश को आजाद कराने के जुनून के पीछे उनके परिवार की पृष्ठभूमि से लेकर उनके बम फेंककर दुनिया को अंग्रजों के फैलाए देश की गुलामी के जाल से अवगत कराने तक की कहानी को जब व्याख्यान में नगर के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक चिंतक, विचारक मुकेश गुप्ता ने जब अपनी गंभीर, भावपूर्ण और ओजस्वी शैली में बखान किया । तो परिसर में उपस्थित हर देशभक्त श्रोता अपने आप में भगतसिंह को याद कर रहा था।
व्याख्यान में देशभक्तों के इतिहास को ठीक से ना संजो पाने की कसक, भगतसिंह के अदालती कारवाई का कोई अभिलेख कहीं उपलब्ध ना होने पर भी उल्लेख हुआ। कार्यक्रम में मंचासिन अतिथि जिला संघचालक राजेंद्र साद, हिंदू जागरण मंच के निलेश वर्मा, सरदार परमीत सिंह भाटिया की उपस्थिति रही। सन्नी भाटिया द्वारा गीत गाकर भगतसिंह की जयंती पर देश के युवाओं द्वारा उनसे प्रेरणा की अपेक्षा की। कार्यक्रम की भूमिका हिंदू जागरण मंच के समीर माहुले ने रखी ।जबकि कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सेन द्वारा किया गया । अतिथियों और गुरुसिंघ सभा के रविंद्रसिंह भाटिया, मनप्रीत सिंह भाटिया और सतविंदर सिंह भाटिया को भगवा पट्टिका भेंट कर अभिनंदन किया। अतिथियों द्वारा भारत माता और भगतसिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर विक्रमसिंह डांगरे के देशभक्ति गीत से प्रारंभ व्याख्यान में 1 घंटे से अधिक समय तक देशभक्ति की अविरल धारा बहती रही। संगठन सदस्य जितेंद्र सिंह राजपूत, हिम्मत मेवाड़ी, गौतम सीरवी, धर्मेंद्र कछुवाहे, राहुल कुमरावत, कमल सिंह पंवार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।