अग्रसेन जयंती महोत्सव, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति



अनोखा तीर, हरदा।
अग्रवाल समाज हरदा द्वारा हर वर्ग के बच्चों के लिए अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें 0 से 4 वर्ष की आयु के नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सेठ हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के फैंसी ड्रेस, संयुक्त फैंसी ड्रेस, गायन, वादन एवं नृत्य में नन्हे-नन्हे बाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। कार्यक्रम की संयोजक हेमलता अग्रवाल, प्राची अग्रवाल और रुपल बंशल ने किया। निर्णायक की भूमिका  योगमाया शर्मा, दीपिका सेठे, और हरिओम नायरे ने किया। कार्यक्रम में अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष भारती अग्रवाल, सचिव श्रुति अग्रवाल, उपाध्यक्ष शीनु बंसल, कोषाध्यक्ष खुशबू बंसल, सह सचिव रिंकी अग्रवाल, युवा मंडल अध्यक्ष सोनल अग्रवाल, उपाध्यक्ष उदय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल एवं समाज के पदाधिकारी एवं सामाजिकजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नन्हे बाल कलाकारों ने गांधी, सेफ, कल्लूमदारी, दुर्गा, राधा-कृष्ण, कमल सुपरहीरो, फॉरेस्ट, कठपुतली, सौरमंडल, मोबाइल फोन, सब्जी वाला, और दक्षिण भारत के  परिधानों एवं विभिन्न प्रकार की रंग बिरंगी पोषाक में बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। बालक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीधर बंसल, द्वितीय लक्ष्य बंसल और तृतीय युनय बंसल एवं दर्श अग्रवाल ने प्राप्त किया। बालिका फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीशा बंसल, द्वितीय स्थान  रिशा बंसल, आक्षवी अग्रवाल, तृतीय स्थान भुवन्या बंसल ने प्राप्त किया। बालिका डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरांशी अग्रवाल और द्वितीय स्थान द्रिती अग्रवाल ने प्राप्त किया। संयुक्त फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिराया एवं अधीश्री अग्रवाल एवं द्वितीय दर्श तथा आरवी ने प्राप्त किया। बालिका गायन वादन प्रतियोगिता में प्रथम मायरा अग्रवाल, और द्वितीय स्थान सेजल अग्रवाल ने प्राप्त किया।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!