अनोखा तीर, हरदा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर नागरिकों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से नगर पालिका परिषद कार्यालय हरदा में सफाई मित्रों के नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर आयोजित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि शिविर के लिये डॉ. नवीन जैन के साथ-साथ नर्सिंग ऑफिसर मांगीलाल मालवीय एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। शिविर में सभी सफाई मित्रों की आभा आईडी भी तैयार की जाएगी।
Views Today: 6
Total Views: 332