अनोखा तीर, हरदा। जिले मेें शुक्रवार को करीब ४ बजे गरज -चमक के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब आधे घंटे हुई तेज बारिश से क्षेत्र तरबतर हो गया। सड़कों पर से पानी बहकर निकलने लगा। जिले में सोयाबीन की फसल लगभग पक चुकी है तो कुछ जगहों पर फसल की कटाई शुरू हो गई है। तेज बारिश ने किसानों के खेतों के काम में रूकावट पैदा कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो से तीन दिन इस तरह का मौसम बना रहेगा। कभी धुप खिलेगी तो कभी बादलों से बारिश होगी। खबर लिखे जाने तक आसमान में काफी बादल छाए हुए थे जो कभी भी बरसने को तैयार थे।
बारिश की स्थिति
जिले में गत चौबीस घंटों में 28.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 9.1 मि.मी., टिमरनी में 12.6 मि.मी., खिरकिया में 116.6 मि.मी., रहटगांव में 2.3 मि.मी. व सिराली में 0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक जिले में 1028.2 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 1111.5 मि.मी., टिमरनी में 891.8 मि.मी., खिरकिया में 968 मि.मी., रहटगांव में 1123.4 मि.मी. व सिराली में 1046.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 27 सितम्बर तक 1145.6 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी।
Views Today: 2
Total Views: 16