-युवती के होने वाले मंगेतर को भी धमकाया, आरोपी गिरफ्तार
अनोखा तीर, हंडिया। थाना क्षेत्र के करीबी ग्राम में एक 19 वर्षीय युवती के साथ सीहोर जिले के एक शादाब उर्फ सलमान नाम के युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। फिर धर्म परिवर्तन कर बेगम बनाऊंगा ऐसा बोला। उसके बाद आरोपी युवक ने युवती के होने वाले मंगेतर को भी धमकाया की तू उससे दूर रहना उसको तो मैं ही बेगम बनाऊंगा। जब ये बात युवती के माता पिता को चली तो युवती घर से बिना बताए इंदौर अपनी बुआ के घर चली गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया। हंडिया थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 36